नालागढ़ स्कूल में होंगे वोकेशनल कोर्स


नालागढ़ — सरकारी स्कूलों से भी विद्यार्थी वोकेशनल कोर्स करने के बाद रोजगार हासिल कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ने इस बार प्रदेश के सौ स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू किए हैं, जिनमें से सीनियर सेकेंडरी छात्र स्कूल नालागढ़ भी शामिल है। इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने इस योजना को शुरू किया है और विश्व के मानचित्र पर औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन ने जहां अपनी पहचान बनाई है, वहीं प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बना है। उद्योगों में कुशल कामगारों की कमी हमेशा ही खलती है, जिसे देखते हुए सरकार ने प्रदेश के सौ स्कूलों में वोकेशनल कोर्सों को शुरू किया है। इस तरह के कोर्स करने के बाद नौकरी आसानी से मिल जाती है और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं। शैक्षणिक सत्र 2013-14 के लिए सीसे छात्र स्कूल नालागढ़ में दो वोकेशनल कोर्स शुरू किए हैं, जिसमें आईटीईएस और ऑटोमोटिव शामिल है। सत्र 2013-14 के लिए नौंवी व जमा एक के विद्यार्थी इन कोर्सों में से एक को चुन सकता है, जिसके चलते वह पढ़ाई के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई कर सकता है। नौंवी कक्षा का विद्यार्थी सातवां और जमा एक का विद्यार्थी पांचवां विषय वैकल्पिक विषय के रूप में चुन सकता है। यह दोनों कोर्स हिमाचल शिक्षा विभाग और हिमाचल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रमाणित है और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य होंगे। ऐसी स्किलज भी सिखाते हैं, जो विद्यार्थी को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ वोकेशनल कोर्स शुरू करने से जहां विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूरी कर सकता है, वहीं वोकेशनल कोर्स में भी वह निपुण होगा, जो विद्यार्थी के आगामी भविष्य में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र के लिए सीसे स्कूल नालागढ़ में नौंवी व जमा एक के दाखिले शुरू हो गए है, जो बिना विलंब शुल्क के 10 अप्रैल, जबकि विलंब शुल्क सहित 30 अप्रैल तक हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में वोकेशनल कोर्स शुरू होने से शिक्षा के विकास को लेकर एक नया अध्याय जुड़ेगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%b5/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews