बीबीएन को मिले रेलमार्ग


बद्दी — लघु उद्योग भारती प्रदेश इकाई ने लोकसभा सांसद वीरेंद्र्र कश्यप को उद्योगों की समस्याओं संबंधी एक ज्ञापन सौंप कर औद्योगिक पैकेज बढ़ाने का आग्रह किया है। प्रदेश महासचिव एनपी कौशिक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सांसद वीरेंद्र कश्यप को मिला, जिसमें प्रमुख तौर पर बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र को रेल से जोड़ने की मांग रखी। श्री कौशिक ने बताया ट्रांसपोर्ट के भाडे़ बहुत अधिक होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र विकास में पिछड़ रहा है, इसलिए रेलमार्ग से यहां पर कच्चा माल लाने व तैयार माल बाहर भेजने में सुविधा होगी। रेलमार्ग से देश की राजधानी जो कि एक बड़ा बाजार है, से हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र जुडें़ेगे तो यहां के उद्योगों को भी संजीवनी मिलेगी। प्रदेश महासचिव एनपी कौशिक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में समय की नजाकत को देखते हुए यहां एक बड़ा इंजीनियरिंग उद्योग खोला जाए, ताकि अन्य उद्योगों की जरूरतें पूरी हो सकें। लघु उद्योग भारती दून इकाई के अध्यक्ष राजीव कंसल ने सांसद से गुजारिश की कि हिमाचल के सबसे बडे़ औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में आधारभूच ढांचा सशक्कत करने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिलाया जाए। इसके अलावा केंद्र सरकार से ऐसी नीतियां लागू करवाई जाएं, जिससे राज्य में कार्यरत लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योगों का भला हो सके और इनको कृषि की तर्ज पर ऋण मिले। संगठन ने सांसद से कहा कि पहाड़ी राज्यों में सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध करा रहे हिमाचल व उत्तराखंड के लघु उद्योगों के लिए अलग से लघु उद्योग विकास का गठन केंद्र सरकार करे, ताकि दम तोड़ते उद्योग पटरी पर आ सकें। प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद खन्ना ने कुल्लू-मनाली क्षेत्र में तैनात बुनकरों के आर्थिक उत्थान के लिए उनको अन्य राज्यों से जोड़े तथा उनकी एक्सपोर्ट की समस्या हल करने का मुद्दा उठाया। प्रतिनिधिमंडल की समस्याएं सुनने के बाद सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि मैंने बीबीएन को रेलमार्ग से जोड़ने के अलावा पैकेज बढ़ाने का मुद्दा संसद में उठाया है। उन्होंने कहा कि आपकी अन्य समस्याओं पर भी गंभीरता से विचार किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%97/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews