बंगाणा -कुटलैहड़ विस क्षेत्र के गांव झंबर में एक रिहायशी मकान में आग लग गई। रविवार सांय आईपीएच विभाग से सेवानिवृत्त जगदीश राम के मकान में अचानक आग लग गई। इस आग की घटना से करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि इस आग की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। दमकल विभाग ने मौका पर पहुंच आग पर काबू पाया। गांव के उपप्रधान राकेश कुमार ने बताया कि झंबर गांव के निवासी जगदीश राम जोकि आईपीएच विभाग से सेवानिवृत्त हैं। रविवार सायं पांच बजे के करीब उनके मकान से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते धुएं ने आंग की प्रचंड लपटों का रूप धारण कर लिया। इस आग की घटना में मकान के तीन कमरों में आग फैल गई। जिस कारण घर में रखा फर्नीचर, फ्रिज, टेलीविजन, वाशिंग मशीन, चारपाई सहिब अन्य सामान आग की चपेट में आने से राख हो गया। उपप्रधान द्वारा आग की सूचना दमकल विभाग ऊना को दी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौका पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और अधिक नुकसान होने से बचाया। इस अवसर पर पुलिस ने भी मौका पर पहुंच कर आग की घटना का मुआयना किया। इस आग की घटना के समय घर का कोई भी व्यक्ति घर पर नहीं था। शरुआती जांच में आग लगने के कारण बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%9d%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%b0/
Post a Comment