बीओडी की दौड़ में सात दावेदार


नाहन — हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के जिला निदेशक के पद को 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर रविवार को नामांकन पत्र के अंतिम दिन सात सदस्यों ने परचे दाखिल किए। ऐसे में सहकारी बैंक के निदेशक पद के चुनाव को लेकर कड़े मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं। भाजपा व कांग्रेस समर्थित सदस्य इस पद को लेकर खींचतान में लग गए हैं तथा सहकारी सभाओं के कुल 126 सदस्यों को अपनी ओर आकर्षित करने को लेकर हरसंभव प्रयास में जुट गए हैं। रविवार को निदेशक पद के चुनाव को लेकर जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बलदेव भंडारी ने नामांकन भरा, वहीं पांवटा साहिब से सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक रह चुके मनजिंद्र सिंह विक्का, पांवटा साहिब से ही त्रिलोक गुप्ता, पांवटा ब्लॉक के नघेता से टीआर शर्मा ने नामांकन भरा। शिलाई क्षेत्र से नाया पंजोड़ पंचायत के प्रधान व कांग्रेस नेता भारतभूषण मोहिल के अलावा राजगढ़ से प्रेम चंद व नाहन शहर से विशाल भारद्वाज ने निदेशक के लिए नामांकन भरा। गौर हो कि राज्य सहकारी बैंक के जिला निदेशक के चुनाव 23 अप्रैल को होने हैं। इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि सात अप्रैल निर्धारित थी। आठ अप्रैल को नामांकन की जांच होगी तथा 12 अप्रैल को अंतिम उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। गौर हो कि जिला सिरमौर में विभिन्न सहकारी सभाओं व व्यक्तिगत सदस्यों की संख्या 126 है। इनमें से 94 सहकारी सभाआें के सदस्य व 32 व्यक्तिगत सदस्य हैं। गौर हो कि सहकारी बैंक के निदेशक पद पर कांगे्रस नेता प्रदेश में सत्ता का लाभ उठाना चाहते हैं, परंतु अधिक सदस्यों का आंकड़ा पच्छाद व पांवटा साहिब में होने के कारण इस क्षेत्र से निदेशक पद की दौड़ में उम्मीदवार आगे माने जा रहे हैं। शिलाई के भारतभूषण मोहिल भी लॉबिंग में जुट गए हैं, जबकि नाहन शहर से विशाल भारद्वाज ने रविवार को नामांकन पत्र भरकर मुकाबले को पेचीदा कर दिया है। लिहाजा सहकारी बैंक के निदेशक की हॉट सीट के लिए सात उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर के आसार नजर आ रहे हैं। गौर हो कि राज्य सहकारी बैंक के निदेशक पद पर वर्तमान में भाजपा नेता नरेश खापड़ा विराजमान हैं। उधर, इस संबंध में जब सहकारी सभाएं जिला सिरमौर के सहायक पंजीयक भरत सिंह कायथ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल सात नामांकन प्राप्त हुए हैं। 12 अप्रैल को अंतिम सूची जारी करने के पश्चात 23 अप्रैल को चुनाव करवाए जाएंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%93%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a5%87-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews