कुल्लू — 65वें हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के लिए ऐतिहासिक ढालपुर मैदान तैयार है। मंच सज्जा ऐसी है कि नजर हटने का नाम नहीं ले रही। सिटिंग अरेजमेंट्स पर काफी अच्छा होमवर्क किया गया है। 15 से 20 हजार लोग भव्य पंडाल में बैठ सकते हैं। खास बात यह है कि कुल्लू में राष्ट्रीय और राज्य पर्व पर मनाए जाते रहे कार्यक्रमों का सुबह 11 बजे से शुभारंभ होने की परंपरा रही है। लिहाजा इसे अक्षरक्ष बरकरार रखते हुए सोमवार सुबह 11 बजे की शुभ वेला पर ही हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का शानदार आगाज होगा। ध्वजारोहण की गौरवमय रस्म अदा करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भव्य परेड का निरीक्षण करेंगे। शानदार मार्चपास्ट होगा। मुख्यमंत्री के भाषण के उपरांत देशभक्ति एवं लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a2%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%a4/
Post a Comment