बिलासपुर —शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही अब विधायक भी सरकारी शिक्षण संस्थानों का औचक दौरा कर व्यवस्था जांचेंगे। इसकी पहल बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंबर करने जा रहे हैं। औचक दौरे के दौरान स्कूल व कालेज में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही अन्य छात्रों को दी जा रही आधारभूत सुविधाओं को लेकर भी परख की जाएगी। स्कूल में लेट पहुंचने या फिर नशे में पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों पर तत्काल कार्रवाई की गाज गिरेगी। विधायक बंबर ठाकुर जल्द ही हलके में अपना औचक निरीक्षण अभियान शुरू करने जा रहे हैं। रविवार को विधायक ने यहां बातचीत में कहा कि हर वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च स्कूल के साथ ही कालेजों का भी औचक निरीक्षण कर व्यवस्था जांची जाएगी। शिक्षण संस्थानों में खामियां पाए जाने पर संबंधित प्रशासन से जवाबतलबी की जाएगी। यदि स्कूल या कालेज में कोई अध्यापक व प्राध्यापक नशे में पाया जाता है तो तत्काल कार्रवाई होगी। हरेक प्राथमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के साथ ही कालेज का औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा का ढांचा मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। सर्वाधिक बजट शिक्षा क्षेत्र पर खर्च किया जा रहा है, लेकिन गुणात्मक शिक्षा को लेकर अभी भी कई तरह की खामियां हैं, जिन्हें दूर करने के लिए वे अपने हलके से औचक निरीक्षण की पहल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी औचक निरीक्षण कर व्यवस्था जांची जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के हैल्थ सेंटर और प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं इस बाबत कभी भी औचक निरीक्षण कर व्यवस्था परखी जाएगी। खामी नजर आने पर तत्काल कार्रवाई होगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%95-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%aa/
Post a Comment