प्रशिक्षित पंप आपरेटर संघ ने किया मंथन


शिमला — प्रशिक्षित पंप आपरेटर संघ की बैठक शनिवार को शिमला में संपन्न हुई, जिसमें छह जिलों से 71 प्रशिणर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस बैठक का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एससीवीटी के तहत करवाए एक-एक वर्षीय पंप आपरेटर के डिप्लोमा धारकों को पेश आ रही समस्याओं व चिंताओं के संबंध में गहन विचार मंथन था। संघ के मुख्य सलाहकार संदीप ठाकुर एवं अध्यक्ष खेमचंद वर्मा ने संघ को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में हिमाचल सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 50 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें से इलेक्ट्रीशियन मेकेनिकल जैसे ट्रे़डों के भी आवेदन स्वीकार किए गए, जो कि पंप आपरेटरों के साथ सरासर अन्यास है। इस संबंध में संघ ने आईपीएच विभाग की मंत्री विद्या स्टोक्स से भी मुलाकात की थी और मंत्री ने आईपीएच सचिव से इस विषय में बातचीत करने को कहा था, और इस बार जो पंप आपरेटरों के साक्षात्कार लिए गए थे, उसमें बहुतायात मात्रा में इलेक्ट्रीशियन व मेकेनिक के ही परिणाम दिए गए हैं, जो कि पंप आपरेटरों के साथ सरासर अन्याय है। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक बार फिर से वह अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे, ताकि इस गहन विषय पर पंप आपरेटरों को सही निर्णय प्राप्त हो सके।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%aa-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews