गगल — गगल कस्बे पर रसूखदारों का इतना बोलबाला है कि टैक्सी स्टैंड पर ही हार्डवेयर की मार्केट स्थापित कर दी गई है। आलम यह है कि मुख्य चौक पर टैक्सी स्टैंड होने के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रोचक बात तो यह है कि टैक्सी स्टैंड पर अवैध तरीके से मार्केट सज गई तो वहीं टैक्सी यूनियन ने गगल के मुख्य चौक पर कब्जा जमा लिया। जानकारी के मुताबिक मांझी पुल से लेकर पुलिस चौकी के आसपास की भूमि को मिलाकर 20 से 25 कनाल भूमि पर टैक्सी स्टैंड और सब्जी की मार्केट बनाने की प्रोपोजल था, अगर इस भूमि पर अवैध कब्जा न होता तो टैक्सी यूनियन की टैक्सियां गगल चौक में लगने की बजाय उक्त भूमि पर लगाई जातीं, जिस भूमि पर मौजूदा दौर में हार्डवेयर मार्केट स्थापित है। हैरानी तो इस बात की है कि हार्डवेयर मार्केट का कब्जा होने के कारण उक्त भूमि पर खुलेआम सरिया और कई प्रकार की सामग्री पड़ी रहती है, जिस कारण किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि रोजान गगल कस्बे में छोटी-छोटी घटनाएं होने के बाद भी न तो पुलिस कोई ठोस कदम उठा रही है और न ही जिला प्रशासन, अब यहां प्रशन यह खड़ा होता है कि अगर विभाग अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने से गुरेज बरतता रहा तो जाम और दुर्घटनाओं पर अंकुश कैसे लगेगा। उधर, इस बारे में टैक्सी यूनियन और पंचायत के प्रधान रविंद्र बावा का कहना है कि अगर गगल में टैक्सी स्टैंड की प्रोपोजल सिरे चढ़ जाती तो इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकती थी। बावा का कहना है कि उक्त भूमि पर टैक्सी स्टैंड और सब्जी मंडी बनाने की प्रोपोजल थी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%ae%e0%a4%bf-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b9/
Post a Comment