टाहलीवाल में पल-पल जाम


दुलैहड़ —औद्योगिक क्षेत्र विस्तार के चलते टाहलीवाल बाजार के मुख्य चौंक पर टै्रफिक की विकराल समस्या पैदा हो गई है। मुख्य चौक में दिन में स्थानीय लोगों को हर रोज घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। अकेले टाहलीवाल ट्रक यूनियन में ट्रकों का आंकड़ा 700 की संख्या को पार कर चुका है। ट्रक यूनियन के इन भारी भरकम ट्रकों का हर समय मुख्य मार्ग पर लंबी कतारों के चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं और लोगों को इसकी कीमत चुकानी पडती है। हलांकि यहां ट्रैफिक पुलिस का इंतजाम किया है, लेकिन बावजूद लोगों को जाम से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही। टाहलीवाल में सड़क दुर्घटनाओं के साथ-साथ टै्रफिक व्यवस्था भी बेहाल है। टैक्सियों के लिए कोई टैक्सी स्टेंड न होना टै्रफिक व्यवस्था पर और भी सवालिया निशान खड़ा करता है। चार हजार से अधिक आबादी वाले टाहलीवाल में प्रतिदिन छोटे बड़े करीब दो हजार वाहन आवगमन करते हैं। वर्तमान में यहां सभी प्रकार के वाहनों की संख्या लगभग एक हजार के करीब पहुंच चुकी है, जबकि दोपहिया वाहनों की संख्या लगभग 2500 के करीब है। दिन-प्रतिदिन बढ़ती वाहनों की संख्या के चलते टाहलीवाल की सड़कें छोटी पड़ने लगी हैं। सुबह लगभग आठ से 10 बजे तक तथा सायं तीन से आठ बजे तक कई बार तो भयंकर जाम की स्थिति बन जाती है और उस समय तो नगर की सड़क पर पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसी जाम की स्थिति में कई बार वाहन दो दो घंटों तक फंसे रहते हैं, और पुलिस की सहायता से जाम को खुलवाया जाता है। स्थानीय पुलिस व प्रशासन कई बार इन समस्याओं से निपटने के लिए नियम बनाते हैं, परंतु वाहनों की बढ़ती संख्या उन नियमों एवं कानूनों पर भारी पड़ रही है। बाजार भी बड़ा तंग है तथा उस पर वाहनों की बढ़ती संख्या आग में घी का काम करती है। औद्योगिक क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों के लिए बाजार में गाड़ी खड़ा करना एक गंभीर समस्या बन चुका है। यही नहीं अलावा कहीं भी टायलट की सुविधा नहीं है, जिससे बाहर से आने वाले विशेषकर महिलाओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है कि स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों को भी इसी समस्या से जूझना पड़ता है। उधर, टै्रफिक इंचार्ज का कहना है कि टाहलीवाल में यातायात समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने तीन होमगार्ड के जवान नियुक्त किए हैं तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews