बंगाणा — विकास खंड बंगाणा के अंतर्गत कुल 40 ग्राम पंचायतों में से 30 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का कोरम पूरा होने का समाचार है। रविवार को ग्राम सभा की बैठक में मुख्यतः गरीबी रेखा से नीचे रह रहे पात्र परिवारों का चयन व चयनित अपात्र व्यक्तियों को हटाना, विकास कार्यों, आय-व्यय, धूम्रपान मुक्त ग्राम पंचायत व सामाजिक अंकेक्षण समिति (मनरेगा) का गठन करना था। इस ग्राम सभा में क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में जनता की काफी हाजिरी देखने को मिली, वहीं खंड बंगाणा की कुल 40 ग्राम पंचायतों में से ग्राम पंचायत चौकीखास, पलाहटा, जसाणा, मलांगड़, धंुलधा, मोमन्यार, भहड़ा, चंगर हिंडोला, प्रोईयां व मंदली का कोरम पूरा नहीं हो सका है। इस संबंध में पंचायत निरीक्षक चरणदास ने बताया कि विकास खंड बंगाणा की कुल 40 ग्राम पंचायतों मंे से 30 ग्राम पंचायतों का कोरम पूरा हो गया है, जिनमें ग्राम सभा के दौरान प्रस्तावित मुद्दों पर चर्चा हुई व कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने बताया कि जिन दस ग्राम पंचायतों का कोरम पूरा नहीं हो सका है, उन पंचायतों को विभागीय निर्देशानुसार पंद्रह दिन के बाद दोबारा ग्राम सभा की बैठक बुलाने के निर्देश दिए गए हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/
Post a Comment