आईटीआई को हैंडपंप की सौगात


नाहन —प्रदेश सरकार ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए ग्रामीण स्तर पर खेलकूद गतिविधियों को सुदृढ़ कर रही है और युवाओं को शैक्षणिक सुविधाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिल सके। यह बात मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार ने सोमवार को नाहन में पांच दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। राज्य स्तरीय 25वीं खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों के 370 छात्र खिलाडि़यों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सेवा प्रदान कर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को तोहफा प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की इस घोषणा से वे सभी विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम बन सकेंगे, जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को विकास तथा रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए 500 करोड़ रुपए के निवेश से दक्षता विकास निगम की स्थापना की जाएगी। राज्य में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में हिमाचली युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा। स्थानीय आईटीआई में पेयजल समस्या के समाधान के लिए सीपीएस ने आईटीआई परिसर में शीघ्र हैंडपंप स्थापित करने की भी घोषणा की। उन्होंने जिला स्तरीय खेल परिषद को खेलकूद गतिविधियों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%97%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews