खटियाड़ को मिलेंगे पांच लाख


फतेहपुर — क्षेत्र की खटियाड़ पंचायत को जरूरतमंदों के हक में लिए फैसलों को लेकर सांसद राजन सुशांत से पांच लाख का इनाम मिलेगा। गौर हो कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में सात अपै्रल को बीपीएल सर्वे के लिए हुई बैठकों में निर्धन लोगों ने बीपीएल सूची में दाखिल होने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लिया, वहीं कई जगहों पर लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए, वहीं लोगों के परामर्श पर कई नए लोगों को आईआरडीपी सूची में शामिल होने का मौका मिला। उधर, बीपीएल से बाहर हुए लोग आक्रोश से भरे दिखे, वहीं खटियाड़ पंचायत की सभा में शामिल लोगों ने फैसला लिया कि 10-15 वर्ष पुराने बीपीएल परिवारों और लाभ ले चुके लोगों को बीपीएल सूची से बाहर निकाल कर नए लोगों को सूची में शामिल किया जाए। पंचायत सेक्रेटरी मनमोहन ने बताया कि खटियाड़ पंचायत के बीपीएल सर्वे की अध्यक्षता उपप्रधान ने की। बैठक में 260 लोगों ने हाजिरी भरी और 10-15 वर्ष पुराने और लाभ ले चुके लोगों को सूची से बाहर निकालने के लिए 150 लोगों ने साइन किए और 21 नए लोगों को सूची में शामिल किया गया। इस बारे कांगड़ा-चंबा के सांसद राजन सुशांत ने कहा कि लोगों के निर्णय का वह स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि निर्धनों के हक में अगर फैसला पंचायत लेगी तो पंचायत को पांच लाख रुपए इनाम के रूप में दिए जाएंगे और अगर ऐसा हुआ है तो उन्हें सांसदनिधि से पांचलाख रुपए दिए जाएंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%96%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews