ऊना बार एसोसिएशन क्रिकेट चैंपियन

ऊना — जिला मुख्यालय के जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को जिला सेशन जज इलेवन व ऊना बार एसोसिएशन की टीम के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में यूबीए ऊना की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला सेशन जज अरविंद मल्होत्रा एवं यशवंत शोगल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह जानकारी ऊना बार एसोसिएशन के महासचिव अभिनव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि डीजे इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमें डीजे इलेवन की टीम ने 125 रन बनाकर एक बेहतरीन लक्ष्य निर्धारित किया। टीम की तरफ से न्यायाधीश जज अभय मंडयाल व राजेश ने 29- 29 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऊना बार एसोसिएशन (यूबीए) ने मात्र एक विकेट के नुकसान पर विजेता का खिताब हासिल किया तथा 126 रन बनाकर प्रतियोगिता अपने नाम की। यूबीए की टीम से मैन आफ दि मैच अरुण ठाकुर को दिया गया। अरुण ठाकुर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 66 रन तथा आशीष 42 रन बनाकर नाबाद रहे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला सेशन जज अरविंद मल्होत्रा ने खेल प्रतियेागिता में विजेता व उपविजेता रही टीमों के खिलाडि़यों को पुरस्कारों से नवाजा। इस अवसर पर न्यायाधीश अभय मंडयाल, गौरव कुमार, डीके शर्मा तथा राजेश शर्मा, अनिल, जतिंद्र सिंह, एडवोकेट मोहन लाल शर्मा, एमआर शर्मा, सुग्रीव राणा, महासचिव अभिनव शर्मा, राजेश चौधरी, सागर शर्मा, मनोज बगगा, बलजीत चौधरी, सुनील वर्मा, अरुण शर्मा, विनोद कुमार, प्रिंकल कुमार, आशीष वर्मा, संजीव वर्मा और प्रधान राजेश चौधरी उपस्थित रहे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%8a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%8f%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews