पंचरुखी, बैजनाथ — बैजनाथ निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बैजनाथ निगम की बस (एचपी 53-4690) सोमवार सुबह पंचरुखी से बैजनाथ वाया टिक्करी के लिए रवाना हुई। टिक्करी में चालक के नियंत्रण खो देने से एक डंगे से टकरा गई और वहीं फंस गई। हादसे में बस में बैठे चार लोग विनय कुमार (27), प्रवीणा (18), इंदुबाला (26) व सुनीता देवी (27) घायल हो गए, जिन्हें 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर चालक अनंत राम को हिरासत में ले लिया। सवारियों के अनुसार चालक नशे में था व बस को पहले ही आडे़-तिरछे चला रहा था। उनके अनुसार पहले पंचरुखी चौक में बस को रिवर्स करते समय कार से टकराते-टकराते बच गया। परिचालक के चिल्लाने पर बस रुकी। फिर चालक ने रक्कड़ गांव के पास बस को नाली में घुसा दिया। अंत में चालक ने टिक्करी के निकट बस से नियंत्रण खो दिया व दुकान के बाद डंगे से टकरा गई। गनीमत तो यह थी कि डंगा व दुकान से बस पलटने से बच गई अन्यथा 15-20 फुट नीचे पलट जाती व भयंकर हादसा हो सकता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी हंसराज ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला 279, 337 धारा के तहत दर्ज कर चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाया है। रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।वहीं मौके पर टिक्करी गांव में मौजूद लोगों ने उपप्रधान परस राम ने बताया कि बस का चालक शराब के नशे में था। उधर, परिवहन निगम के वर्कर्ज मैनेजर विनोद ने बताया कि सूचना मिलते ही दूसरी गाड़ी को भेजा गया व साथ में मैकेनिक भेजे हैं व गाड़ी का जितना नुकसान हुआ उसकी रिकवरी चालक से की जाएगी। वहीं पुलिस रिपोर्ट आने व मेडिकल रिपोर्ट आने पर विभाग चालक पर कार्रवाई करेगा। उधर, टिक्करी के उपप्रधान परस राम ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा व विधायक किशोरी लाल से नाग मोड़ से टिक्करी सगूर रजोट तक सड़क की हालत सुधारने की मांग की है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%a1%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2/
Post a Comment