पालमपुर — सीएम वीरभद्र सिंह का पालमपुर दौरा स्थगित हो गया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को कृषि विवि में आयोजित किए जा रहे किसान मेले का उद्घाटन करना था। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की व्यस्तताओं के चलते यह दौरा रद्द किया गया है और अब कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। बड़े स्तर के दो दिवसीय किसान मेले से ठीक पहले मुख्यमंत्री का दोरा रद्द किए जाने से राजनीतिक क्षेत्रों में एक बार फिर चर्चा का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद से मुख्यमंत्री व उनके सहयोगी पालमपुर से दूरी बनाए हुए हैं। इन बातों को चुनावों से पूर्व हुए घटनाक्रमों से भी जोड़ कर देखा जाता रहा है। सरकार के गठन के बाद बुटेल को मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने को भी राजनीतिक जानकार इन्हीं दूरियों का परिणाम बताते रहे। सुधीर शर्मा भी जब मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र बैजनाथ गए तो उन्होंने भी पालमपुर से दूरी बनाए रखी। उधर, मुख्यमंत्री एक बार खुला दरबार के लिए तो पालमपुर आए पर राज्य स्तरीय होली महोत्सव में सीएम का शिरकत न करना भी अनेक चर्चाओं को जन्म दे गया। पालमपुर के होली महोत्सव को राज्य स्तरीय घोषित किए जाने के बाद यह पहला अवसर था, जब मुख्यमंत्री होली महोत्सव में भाग लेने नहीं पहुंचे। इन सब बातों को पिछली दूरियों का परिणाम ही बताया जा रहा था कि अब राज्य स्तर के किसान मेले के मुकम्मल हो चुकी तैयारियों के बीच सीएम का कार्यक्रम रद्द किए जाने को उसी कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार अब कृषि मंत्री किसान मेले का उद्घाटन करेंगे। समापन समारोह में विस अध्यक्ष बीबीएल बुटेल शिरकत करेंगे। कृषि विवि के जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डा. हृदयपाल सिंह ने कहा कि किसान मेले का उद्घाटन शनिवार को कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया करेंगे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%b8/
Post a Comment