बेटे के दीदार के लिए तरसीं मां की आंखें


मानपुरा — एक बूढ़ा हताश और निराश बाप अपने गुमशुदा बेटे की तलाश में पिछले डेढ़ साल से खाक छान रहा है, लेकिन बेटे का कुछ अता-पता न चलने के कारण वह बुरी तरह से हताश है ,लेकिन अभी तक भी उसने उम्मीद नहीं छोड़ी है। डेढ़ साल हर जगह तलाशने के बाद लाचार बाप ने उसकी तलाश की गुहार पुलिस से लगाई है। अपने मासूम बेटे के गम में उसकी मां की पथराई आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहे हैं। अपने बेटे के इंतजार में पिछले डेढ़ साल से आंसू बहा रही मां की आंखों की रोशनी तक चली गई और घर में एक बहन है, जिसकी हादसे में एक बाजू और टांग कट गई है, जिसका उपचार अभी भी चल रहा है। सोनपाल पुत्र भुमन निवासी चन्सौरा, डा. सांडी, तह. सवायजपुर, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश का 15 वर्षीय बेटा राम गोपाल 15 जुलाई, 2011 को बद्दी काम की तलाश में अपने गांव के रमेश कुमार पुत्र गंगाराम के साथ आया था। रमेश ने राम गोपाल को एक चाय की दुकान पर काम करने के लिए लगवा दिया। पुलिस को दी शिकायत में राम गोपाल के पिता सोनपाल ने बताया कि रामगोपाल ने विनसम उद्योग में लगभग एक सप्ताह तक काम किया, जिसके बाद उसे रमेश कुमार का फोन आया कि रामगोपाल बिना बताए काम छोड़कर कहीं चला गया है। जिस पर सोनपाल व रमेश ने उसकी तलाश बद्दी व अपने सभी रिश्तेदारों के पास की लेकिन राम गोपाल का कोई अता-पता नहीं चल पाया। सोनपाल के अनुसार राम गोपाल की उम्र 15 वर्ष व कद चार फीट है और वह चौथी कक्षा तक पढ़ा हुआ है। सोनपाल ने बताया कि वह पिछले डेढ़ वर्ष से अपने खोए हुए बेटे की तलाश कर रहा है, लेकिन उसका अभी तक कुछ अता-पता नहीं चल पाया है, जिसके बाद उसने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट बद्दी पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी बद्दी प्रेम लाल ने बताया कि सोनपाल की शिकायत के बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews