मतदाता सूचियां जांच-परख लें वोटर


बिलासपुर — भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहली जनवरी, 2013 की अहर्ता तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण का कार्य जिला बिलासपुर के 46-झंडूता (अजा), 47-घुमारवीं, 48-बिलासपुर तथा 49-श्रीनयनादेवीजी विधानसभा निर्वाचन क्षे़त्रों में पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही फोटोयुक्त मतदाता सूचियां पांच अप्रैल को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर डा. अजय शर्मा ने दी है। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की जांच पड़ताल करके अपने नामों के दर्ज होने की पुष्टि अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि इन फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का निरीक्षण कोई भी व्यक्ति जिला निर्वाचन कार्यालय, बिलासपुर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) सदर बिलासपुर/घुमारवीं और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों तथा संबंधित मतदान केंद्रों पर अंतिम प्रकाशन की तारीख से एक सप्ताह की अवधि में कर सकता है। यदि किन्हीं पात्र नागरिकों के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज न हों तो वे अपने निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम)/तहसीलदार) के कार्यालय में शीघ्र फार्म नंबर छह पर आवेदन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मृत और स्थान परिवर्तन कर गए मतदाताओं के परिवार के सदस्यों से अनुरोध है कि वे उन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु फार्म-सात पर आवेदन करें। मतदाताओं के विवरण में किसी प्रकार के संशोधन के लिए फार्म-आठ पर आवेदन करें। संबंधित फार्म निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम) के कार्यालयों से प्राप्त किए जा सकते हैं। मतदाता सूचियों को सही और अद्यतन बनाने हेतु जनसाधारण का सहयोग वांछित है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%ae%e0%a4%a4%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%96-%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews