इंडियन आइडल में अल्पाइन के तीन होनहार सिलेक्ट


नालागढ़ — अल्पाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सोनी टीवी के इंडियन आइडल जूनियर के चंडीगढ़ में हुए ऑडिशन में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए और सेकेंड राउंड में अल्पाइन पब्लिक स्कूल नालागढ़ के तीन विद्यार्थियों का चयन टॉप-50 में हुआ है। इन बच्चों के टॉप-50 में जगह बनाने पर स्कूल में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है। अल्पाइन पब्लिक स्कूल के 33 बच्चों ने चंडीगढ़ के सेक्टर-38 के विवेक स्कूल में सोनी टीवी चैनल के इंडियन आइडल जूनियर के लिए आडिशन दिया था। स्कूल के तीन बच्चों श्रेया पांडे और दिव्यांश सैणी ने अपनी गायिकी के जलवे बिखरे, वहीं दिशांत सैणी ने अभिनय की प्रतिभा के जौहर दिखाकर टॉप-50 में अपनी जगह बनाई है। स्कूल की प्रिंसीपल प्रेम जोशी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सोनी टीवी द्वारा चंडीगढ़ में इंडियन आइडल जूनियर के ऑडिशन लिए गए, जिसमें हजारों की तादाद में बच्चे पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल के 33 बच्चों ने ऑडिशन दिया था, जिसमें से सेकेंड राउंड में तीन बच्चे श्रेया पांडे, दिव्यांश सैणी व दिशांत सैणी ने टॉप-50 में अपना स्थाना बनाया है, जो कि जिला सोलन व प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सोनी टीवी ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को पहचाना, अपितु उन्हें प्रोत्साहित करते हुए अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने इंडियन आइडल के पिछले सीजन की टॉप फाइनलिस्ट चंडीगढ़ निवासी पूर्वी एवं टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला। स्कूल के एमडी विजय जोशी, प्रिंसीपल प्रेम जोशी ने बच्चों के अभिभावकों, अध्यापकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशा जताई कि यह बच्चे अगले राउंड में भी चयनित होंगे और स्कूल सहित क्षेत्र, जिला व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है और यही कारण है कि स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों को प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त हो।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%a8-%e0%a4%86%e0%a4%87%e0%a4%a1%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews