सोलन में आशियाने की तलाश खत्म


सोलन — लंबे समय से सोलन में आशियाने की तलाश कर रहे लोगों का लक्ष्य शीघ्र ही पूरा होगा। हिमुडा द्वारा सोलन में नई आवसीय कालोनी बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। विभाग द्वारा तैयार योजना के चलते सोलन में 100 से भी अधिक लोगों को कालोनी में घर मिलेगा। सूचना के अनुसार हिमुडा द्वारा बनाई जा रही। कालोनी में प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के लोग आवेदन कर सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए सोलन के शील में हिमुडा द्वारा 42 बीघा भूमि का चयन किया गया है। इसमें हिमुडा द्वारा कुल 156 लेट बनाए जाएंगे। इसके अलावा इस चयनित भूमि में ही चार लेट भी बनाए जाएंगे। एसई हिमुडा दिनेश कश्यप ने बताया कि सोलन के शील में करीब 42 बीघा में 70 करोड़ की लागत से आवासीय कालोनी का निर्माण किया जाएगा। इसमें विभिन्न कैटागरी के लेट का निर्माण किया जाएगा। इसे ड्रॉ के आधार पर वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग द्वारा प्लानिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस फेहरिस्त में हिमुडा द्वारा शील में भूमि का अधिग्रहण भी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बुनियादी ढांचा पानी, सीवरेज व सड़क व पार्किंग व पार्क के निर्माण में आने वाली लागत का एस्टीमेट तैयार कर रहा है। इसी के आधार पर फ्लैट व प्लॉट की कीमत तय होगी। यह प्रक्रिया पूरी होते हुए लैट का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा करीब दो दर्जन फ्लैट को भी ड्रॉ के आधार पर बेचा जाना है। उल्लेखनीय है कि हिमुडा द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आवासीय कालोनी का निर्माण करने की योजना तैयार की गई है। इसके चलते विभाग द्वारा भूमि का अधिग्रहण कर इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोलन में भी विभाग द्वारा भूमि का चयन कर शीघ्र ही आवासीय कालोनी का निर्माण किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6-%e0%a4%96/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews