ममलेश्वर-नाग कजौणी रवाना

करसोग — देवों के देव ममलेश्वर महादेव व नाग कजोणी का देव रथ छह वर्षाें के उपरांत शुक्रवार को सुंदरनगर के देव मेलों की शोभा बढ़ाने के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं सहित रवाना हो गए। करसोग से शोभा यात्रा सहित रवाना होते हुए ऐतहासिक शक्तिपीठ ममलेश्वर महादेव व नाग कजौणी का देवरथ जब ममेल से करसोग बाजार होता हुआ सुंदरनगर की ओर रवाना हुआ तो स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए शिव भोले से देव आशिष भी प्राप्त की। इस मौके पर मंदिर कमेटी ममलेश्वर के अध्यक्ष जय राम शर्मा व अन्य मंदिर कमेटी सदस्य में सोम कृष्ण शर्मा, ममेल पंचायत प्रधान डिंपल चौधरी, महिला मंडल अध्यक्ष सुनिता ने बताया कि शुक्रवार को छह वर्षों के बाद सुंदरनगर के देव मेलों में शामिल होने के लिए ममलेश्वर महादेव का रथ रवाना हुआ है, जिनका स्वागत करने के लिए सुंदरनगर में भी श्रद्धालुओं द्वारा भारी उत्सुकता व उल्लास से प्रतिक्षा की जा रही है। मंदिर कमेटी अध्यक्ष जय राम ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि शिवजी का रथ झुंगी के मंदिर में रुकेगा जहां श्रद्धालुओं द्वारा ममलेश्वर महादेव का स्वागत करने की व्यवस्था की गई हुई है। शनिवार को देव रथ करसोग से 65 किलोमीटर दूर रोहांडा में रुकेगा तथा रविवार को मेला सुंदरनगर में शोभायात्रा करते हुए शिरकत करेगा। गौरतलब है कि करसोग से लगभग एक किलोमीटर दूर ममेल में स्थिल हजारों वर्ष प्राचीन मंदिर ममलेश्वर महादेव विश्व स्तरीय वह धार्मिक धरोहर है। इस मंदिर में आज भी हजारों वर्ष पुराना गेहूं का वह विशाल दाना मौजूद है, जो इस मंदिर के प्राचीन होने की गवाही दे रहा है। मंदिर सिहांसन पर जो शिव भगवान की परिवार सहित अलौकिक मुर्ती स्थापित है उसके समान पूरे विश्व में जहां वैसी शिव परिवार की मूर्ती नहीं है, वहीं सिहासन पर विद्यामान इस मुर्ती की झलक दर्शन करते ही हजारों श्रद्धालु स्वयं को धन्य मानते हैं। फिलवक्त करसोग देव भूमि से दानवीर कर्ण देवता श्री मूलमाहूनांग जहां आठ अप्रैल को सुंदरनगर के मेलों की ओर रवाना हो चुके हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ae%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a4%9c%e0%a5%8c%e0%a4%a3%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews