विकास पर खर्च होंगे चार करोड़


सोलन — संसदीय क्षेत्र विकास निधि के तहत सोलन जिला के लिए 4.08 करोड़ रुपए के विभिन्न 2568 विकास कार्यों को स्वीकृत किया गया है, जिसमें से करीब दो करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। यह जानकारी आज यहां आयोजित एमपी लैड के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संसद सदस्य लोकसभा वीरेंद्र कश्यप ने दी। बैठक में उपायुक्त मीरा मोहंती भी उपस्थित थी। विकास खंडवार विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि धर्मपुर के लिए 23.50 लाख रुपए विभिन्न कार्यों के लिए स्वीकृत किए गए हैं। इस खंड के अंतर्गत बढ़लग सामुदायिक भवन की ऊपरी मंजिल का कार्य दो लाख की लागत से पूरा कर लिया गया है। एक लाख से क्यारड़-पपरोला संपर्क मार्ग का कार्य 30 अप्रैल से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा। सवा लाख की लागत से बनियारा सराय भवन का कार्य प्रगति पर है। पौने दो लाख की लागत से चम्यावल पंचायत में बैठक हाल का कार्य हाल ही में आरंभ किया गया है। इसी तरह शालाघाट-शोरियां संपर्क सड़क का कार्य चल रहा है। विकास खंड नालागढ़ के लिए 48 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, जिसके तहत अंबवाला को दो लाख की लागत से पक्की सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। विकास खंड कंडाघाट के लिए में 25 कार्यों पर 32.50 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसी तरह सोलन विकास खंड में 55.25 लाख रुपए लागत से 35 विकास कार्य किए जा रहे हैं। वीरेंद्र कश्यप ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने पर तुरंत उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि समय पर धनराशि खर्च की जाए, ताकि इसका सीधा लाभ आम जनता को हो। अतिरिक्त उपायुक्त सीपी वर्मा ने धन्यवाद किया तथा आश्वस्त किया कि एमपी लैड के अंतर्गत कार्यों को और तेजी सुनिश्चित की जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews