70 फीसदी उद्योग ‘आग’ की जद में


टाहलीवाल — औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल बेला बाथड़ी में 200 के लगभग इकाइयों में मात्र 30 प्रतिशत उद्योगों ने अग्निशमन विभाग से एनओसी लेकर अपनी इकाइयों में आग से बचाव संबंधी उपकरण लगाए हैं, जबकि 70 प्रतिशत उद्योग इन उपकरणों की अपने इकाइयों में स्थापित करने हेतु लापरवाही बरत रहे हैं। इससे उद्योगों में लगी मशीू व श्रमिक सुरक्षित नहीं हैं। जिला ऊना अग्निशमन विभाग के कार्यकारी प्रभारी ने बताया कि अगर किसी इकाई में यह आग से बचाव के जरूरी उपकरण लगें तो आग की घटनाओं पर काफी हद तक आग पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को विभाग से एनओसी लेने के लिए आगे आना चाहिए। कई उद्योगों में आग से बचाव के लिए उपकरण तो लगे पर इकाइयों द्वारा उन्हें रिफिल नहीं करवाया गया और न ही अभी तक एनओसी ली गई है। विभाग समय-समय पर औद्योगिक क्षेत्रों में आग से बचाव के लिए सेमिनारों का आयोजन भी करता है। इसमें उद्योगों में कार्यरत कर्मियों को आग उपकरण के प्रयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। विभाग की टीम ड्रिल के जरिए उपकरणों को चला कर आग पर काबू पाने के बारे में उद्योगों के श्रमिकों को प्रशिक्षण देती है। उन्होंने बताया कि गत जनवरी माह में टाहलीवाल में विभाग की तरफ से एक सेमिनार का आयोजन कर श्रमिकों को उपकरणों के प्रयोग के बारे ओर आग के बचाव बारे जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि टाहलीवाल से अग्निशमन विभाग 20 से 25 किलोमीटर दूरी ऊना में स्थित है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहंुचने तक काफी नुकसान हो जाता है। अगर आग से बचाव के उपकरण औद्योगिक क्षेत्र की हर इकाई में लगे हो तो आग पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/70-%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%89%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%86%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews