मां बालासुंदरी के दर 50 हजार भक्त


नाहन — प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में रविवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रविवार को त्रिलोकपुर स्थित मां त्रिपुट सुंदरी के दर पर 50 हजार से अधिक भक्तों ने शीश नवाया। रविवार को अवकाश होने के कारण मंदिर में दिन भर माता के भक्तों की कतारें लगी रहीं। मंदिर में हिमाचल प्रदेश के अलावा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से श्रद्धालु आए। इस दौरान माता के भक्तों ने मां के चरणों में लाखों रुपए नकद तथा सोना-चांदी भी चढ़ाया। चौथे नवरात्र को सुबह चार बजे से ही त्रिलोकपुर मंदिर में भक्तों की कतारें लग गई थीं। त्रिलोकपुर मंदिर न्यास की कार्यकारी अधिकारी एवं एसडीएम नाहन ज्योति राणा ने बताया कि पहले नवरात्र के दिन मंदिर के हजारों भक्तों ने शीश नवाया। उन्होंने कहा कि रविवार को त्रिलोकपुर मंदिर में हिमाचल के अलावा पूरे उत्तरी भारत से आने वाले श्रद्धालुओं ने 1366930 रुपए नकद, 1505 ग्राम चांदी तथा एक ग्राम सोना माता के चरणों में भेंट स्वरूप चढ़ाया। उन्होंने कहा कि नवरात्र पर्व पर न्यास द्वारा भक्तों के लिए भंडारे तथा रात्रि ठहराव की उचित व्यवस्था कर रखी है। श्रीमती राणा ने बताया कि मेले के दौरान न्यास द्वारा मंदिर परिसर में दो बड़ी एलसीडी लगा रखी हैं, ताकि कतारों में लगे लोग पूरे मेले का अवलोकन कर सकें। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से त्रिलोकपुर में 300 से अधिक पुलिस व होमगार्ड के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। साथ ही मेला स्थल पर डाग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर न्यास की कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए एचआरटीसी की नाहन व कालाअंब में करीब तीन दर्जन बसें लगाई गई हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%b0-50-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews