धर्मशाला — यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वाले चालकों पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने 18 हजार से अधिक चालान काटे हैं। जनवरी से मार्च माह तक पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में 43 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल कर राजस्व में जमा करवाया गया है। जिला पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसी फेहरिस्त में वर्ष के पहले तीन महीनों में कार्रवाई करते हुए उक्त जुर्माना राशि वसूल की गई है। इसमें मार्च माह में ही पुलिस ने 19 लाख जुर्माना वसूला है। इसके अलावा इस अभियान को पुलिस और तेज करने की योजना बना रही है, जिसके तहत बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एएसपी मोहित चावला ने बताया कि जिला मेें पुलिस ने जनवरी से मार्च माह तक विभिन्न थानों के तहत 18 हजार 563 चालान काटे हैं। इसके चलते 43 लाख 86 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूल किया। उन्होंने बताया कि मार्च माह में ही 7800 से अधिक चालान काट 19 लाख की जुर्माना राशि वसूल की है, जबकि मार्च 2012 में पुलिस ने मार्च माह में छह हजार चालान काट 14 लाख 63 हजार का जुर्माना वसूल किया था। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा आपरेशन ट्रैफिक भी शुरू किया गया है। इसके तहत पुलिस द्वारा जिला भर में सरप्राइज नाके लगाए जा रहे हैं। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी फेहरिस्त में 15 अप्रैल के बाद पुलिस अपने अभियान को तेज कर देगी। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के चालान काटे जाएंगे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-43-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8/
Post a Comment