35 डिग्री पहुंचा बीबीएन का पारा


नालागढ़ — बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में गर्मियों के रंग दिखाने के साथ मौसम की तपिश से निजात पाने के लिए ठंडे व शीतल पेय का सहारा लेने लगे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार दिनों तक बारिश होने की कोई संभावनाएं नहीं है, जिससे गर्मी के और बढ़ने की संभावनाएं हैं। शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन का तापमान करीब 35 डिग्री के आसपास रहा, जिससे लोग गर्मी झेलते नजर आए। जानकारी के अनुसार मौसम के गर्म होने से जहां एसी, कूलर पंखों की सेल में इजाफा हुआ है, वहीं लोग गर्मी से निजात पाने के लिए शीतल पेय के साथ-साथ गन्ने व नींबू पानी का रस पीने में मशगूल दिखाई दिए। शुक्रवार को नालागढ़ बाजार की एक गन्ने की दुकान में भारी संख्या में लोग गर्मी से निजात पाने के लिए गन्ने का रस पीकर गर्मी मिटाते नजर आए। मौसम के अप्रैल माह में इस तरह से रूख बदलने से लोग अब पंखें, कूलरों व एसी का सहारा लेने लगे हैं। अभी तक लोगों ने क्षेत्र में एसी व कूलर भी नहीं चलाए थे, लेकिन गर्मी के दस्तक देते ही लोग कूलरों, एसी व पंखों की खरीद करने को मजबूर हो गए हैं, जिससे इन उत्पादों की बिक्री में भी इजाफा होने लगा है। काबिलेजिक्र है कि बीते वर्ष इस क्षेत्र में पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया था और पिछले सारे रिकार्ड तोड़ डाले थे, लेकिन इस बार पहाड़ों पर बर्फ गिरने और मार्च व अप्रैल माह के शुरू में बारिश होने से गर्मी ने हालांकि देर से दस्तक दी है, लेकिन अब जब गर्मी ने दस्तक दी तो गर्मी का प्रकोप धीरे—धीरे और ज्यादा होने लगा है, जो आने वाले चार—पांच दिनों तक जारी रहेगा। नौणी विवि के पर्यावरण विभाग के एचओडी डा.एस के भारद्वाज ने बताया आने वाले दिनों में मौसम के परिवर्तन होने की संभावनाएं कम है और तापमान में वृद्धि होने की संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव आएगा और कहीं कहीं बारिश होने की संभावनाएं है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/35-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews