नालागढ़ में ‘सोहणी दा घड़ा’


नालागढ़— नालागढ़ शहर में करीब 25 वर्षों के बाद कव्वाली की महफिल सजी, जिसमें पंजाब के मलेर कोटला के मशहूर कव्वाल मोहम्मद शरीफ सिना एंड पार्टी ने अपने नातिया कलाम से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। गुरुवार रात्रि को नालागढ़ शहर के गुग्गामाड़ी चौक के समीप कव्वाली का आयोजन देर रात्रि तक चला और लोगों ने इसका खूब लुत्फ उठाया। इससे पूर्व नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर साई मिरन शाह की दरगाह पर भी कव्वालियों का आयोजन हुआ। जानकारी के अनुसार करीब 25 वर्षों बाद नालागढ़ शहर के गुग्गामाड़ी चौक के पास कव्वाली कार्यक्रम आयोजित हुआ। गुरुवार रात्रि सजी महफिल का शुभारंभ मशहूर कव्वाल मोहम्मद शरीफ सिना एंड पार्टी ने ‘मैं क्या बताऊं त मनाएं जिंदगी क्या है’ से किया। इसके बाद उन्होंने सोह्णी दा घड़ा कंडे उते मैहरा मां की पेशकश की। आंखीं सोहणू नूं बाए नी, तू नहीं तो तेरियां यादा सही, आशिकां दा खाना काबा पीर दा द्ववारा है, मैं तो ख्वाजा दी गलियां दा काख अडि़ए, जीवे बाबा फरीद सोह्णा, सोने दा कंगन आदि की एक से बढ़कर एक कव्वाली प्रस्तुत की, जिससे उपस्थित लोग झूम उठे। यह दौर रात्रि करीब दो बजे तक चला और कव्वालियों में खोए लोग मस्त नजर आए। यहां बता दें कि कई वर्षों पूर्व साई मिरन शाह की दरगाह पर दोपहर को कव्वालियों का आयोजन किया जाता था और रात्रि में शहर के गुग्गामाड़ी चौक के समीप कव्वालियां आयोजित होती थी और कव्वालियां आयोजित करने का सिलसिला कई वर्षों तक चला, लेकिन 1988 में यह कव्वालियां नहीं हुईं। अब शहरवासियों के प्रयासों से कव्वालियों का आयोजन दोबारा किया गया है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की याद और उनके पिता स्व. विधि चंद और समाजसेवी स्व. यूसुफ खान की याद में यह कव्वालियां आयोजित की गईं। उन्होंने कहा कि इस प्रयास को भविष्य में लोगों के सहयोग से निरंतर जारी रखा जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%a3%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%98%e0%a4%a1%e0%a4%bc/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews