नैहरनपुखर से 25 हजार के साथ जेवर भी उड़ाए

गरली — निकटवर्ती ग्राम पंचायत दयाल (नैहरणपुखर) के अंतर्गत सरकारी आईटीआई के पास चोरी का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार रात चोर एक मकान के ताले तोड़कर 25 हजार की नकदी, सोने की अगूठियां, चांदी के कड़े व अलग-अलग बैंकों और रसोई गैस बुकिंग की कापियों सहित अन्य सामान उड़ा ले गए। मकान मालकिन कमलेश कुमारी ने बताया कि वह गुरुवार रात करीब आठ बजे अपने मकान को ताला लगाकर निकट पड़ोस गांव में अपनी माता के घर रात को सोने के लिए गई थी। जब सुबह वह अपने घर पहुंची तो मकान के मेन दरवाजे की कुंडी टूटी देखकर दंग रह गई। जब मकान के अंदर देखा तो अलमारी भी पूर्ण रूप से खुली थी व उसमें से नकदी व जेवरात गायब थे और अलमारी का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। कमलेश ने बताया कि वह उक्त रिहायशी मकान में अकेली ही रहती थी। उन्होंने कहा कि इस वारदात से काफी नुकसान हुआ है। पुलिस थाना देहरा के प्रभारी धर्मपाल ने कहा कि पुलिस मौके पर भेजी गई है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%a8%e0%a5%88%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-25-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%9c/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews