हमीरपुर में पीडब्ल्यूडी ने भरे कोलतार के सैंपल

हमीरपुर जिला की सड़कों को पक्का करने के लिए इस्तेमाल किए जो रहे कोलतार की गणुवत्ता पर सवाल उठ गए हैं। विभाग के ही कर्मचारियों द्वारा उठाए सवालों के चलते अधिकारियों ने सैंपल लेने के जो फरमान जारी किए थे, उनके मुताबिक सैंपल भर लिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने पहली बार ऐसी कार्रवाई की है। जिस कंपनी से हर वर्ष कोलतार की मांग पूर्ण की जा रही है, उसके उत्पाद पर उठे सवाल के चलते हमीरपुर की सड़कों को चकाचक करने का जो कार्य चल रहा है, उस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। भरे गए सैंपल निरीक्षण के लिए लैब भेजे जाने की तैयारी हो चुकी है। विभाग द्वारा सड़क को पक्का करने मे इस्तेमाल हो रहे कोलतार पर लंबे समय से कर्मचारी ही संदेह व्यक्त कर रहे थे। बताया जा रहा कि कोलतार में कुछ तेलनुमा पदार्थ काफी मात्रा में मिलाया गया है तथा जब भी यह कोलतार हाथ या कपड़ों में लग जाता है तो मामूली सी मिट्टी से रगड़ने के उपरांत साफ हो जाता है, जबकि कोलतार एक ऐसा पदार्थ है, जो कपड़ों में लग जाए तो वह कभी साफ नहीं होता है। यही नहीं, हाथ व अन्य शरीर के हिस्सों पर लगे कोलतार को हटाने में अति ज्वलनशील पदार्थों जैसे मिट्टी के तेल या थिनर को इस्तेमाल करना पड़ता है। विभागीय कर्मचारियों द्वारा कोलतार पर संदेह व्यक्त करने का सिलसिला काफी समय पहले शुरू कर दिया था। वहीं जिन ठेकेदारों द्वारा सड़कों की टायरिंग का कार्य किया जा रहा है, उन्होंने भी टायरिंग जल्दी उखड़ने के उपरांत कोलतार की गुणवत्ता पर सवाल खेड़े किए थे। ये शिकायतंे अधिशाषी अभियंता तक पहुंचाई गई। जब यह शिकायत मुख्य अभियंता तक पहुंची तो अधिकारी ने तुरंत हर उपमंडल में रखे गए कोलतार के सैंपल भरने के निर्देश जारी किए। इन निर्देशों के तहत हुई कार्रवाई के चलते हर उपमंडल से कोलतार के सैंपल शुक्रवार के दिन भरे गए, जिन्हें निरीक्षण के लिए लैब भेजा जा रहा है। बहरहाल, सड़कों को पक्का करने में इस्तेमाल हो रहे कोलतार की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए हंै।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a1%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews