मां शीतला के दर झुके 20 हजार


परवाणू — औद्योगिक शहर परवाणू में आयोजित प्रसिद्ध बासड़ा मेला में दूसरे मंगलवार को 20 हजार लोगों ने प्राचीन शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना की है। बासड़े के इस मंगलवार को माता की पूजा के लिए काफी शुभ माना जाता है। इसके चलते माता का आशीष लेने के लिए मेले के दिन तड़के सुबह एक बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर के साथ जमा होनी आरंभ हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग-22 के साथ लगते इस मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालुओं की लंबी कतारों के चलते सड़कों पर यातायात भी काफी प्रभावित रहा। पुलिस को यातायात व्यवस्थित करने तथा श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए बारी-बारी सुअवसर देने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है। माता के इस दूसरे बड़े मेले में पुलिस उपाधीक्षक निश्चिंत नेगी ने भी हाजिरी लगाई है। मेला अवसर पर शहर के सेक्टर-एक में श्रद्धालुओं की भारी चहल-पहल रही है। सड़कों पर सजी मिठाइयों, खिलौनों तथा झूले की दुकानों ने बाजार को दिन भर के लिए जाम किए रखा है। लोगों ने भी माता के दर्शनों के उपरांत मेले में खूब मस्ती की है। इस अवसर पर नप अध्यक्ष डेजी ठाकुर, परवाणू इकाई अध्यक्ष राजेश शर्मा, मनोनीत पार्षद ठाकुर दास शर्मा, हरीश आजाद, यशपाल ठाकुर, पवन समेला सहित कई वरिष्ठ नागरिकों ने माता के दर पर शीश नवाया है। श्रद्धालुओं ने मान्यता अनुसार मंदिर में घर की बासी पकवान गुलगुले, हल्दी, नमक, चने का चढ़ावा लगाते हुए मां शीतला से बच्चों को बीमारियों से दूर रखने के लिए पूजा-अर्चना की है। जानकारी के अनुसार होली उत्सव की समाप्ति के बाद पहले तीन मंगलवार को औद्योगिक शहर में इस मेले का आयोजन किया जाता है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%b0-%e0%a4%9d%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%87-20-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews