नालागढ़ में परिवार नियोजन में महिलाएं आगे


नालागढ़ — औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की महिलाएं छोटे परिवार के फायदों को पुरुषों से अधिक समझती है। वे परिवार नियोजन के तौर तरीकों के प्रति जागरूक हैं। यही कारण है कि परिवार नियोजन विधि अपनाने में महिलाएं पुरुषों से काफी आगे और पुरुष इस मामले में महिलाओं की अपेक्षा फिसड्डी रहे हैं। भले ही स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर अपनी पीठ थपथपाए, लेकिन पुरुषों के परिवार नियोजन में अधिक रुचि न लेने से महिलाएं ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही हैं। जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिलाएं अधिक गंभीर हैं। क्षेत्र में महिलाएं परिवार नियोजन के उपाय अपनाने के लिए खासी तवज्जों दे रही हैं। आंकड़े बताते हैं कि पुरुष परिवार नियोजन मामले में महिलाओं से काफी पीछे हैं। विभागीय आंकड़ों से यह बात साबित होता है कि महिलाएं अपनी सेहत और परिवार को सीमित करने के प्रति संवेदनशील है और जागरूक होती जा रही हैं। परिवार नियोजन कार्यक्रम में महिलाओं के पहल बेहतर नतीजे ला रही हैं। यहां बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार सहायता राशि भी मुहैया करवा रही है और समय-समय पर विभाग द्वारा जागरूकता कैंप भी लगाए जा रहे हैं, ताकि महिलाओं की तरह पुरुष भी परिवार नियोजन की नसबंदी विधि को अपनाकर छोटे परिवार की फायदों को समझ सके। बीबीएन क्षेत्र में हर वर्ष परिवार नियोजन के आपरेशन करवाने में महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक दिलचस्पी दिखा रही हैं, जबकि पुरुषों का योगदान इसमें कम हैं। स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ के सुपरवाइजर ज्ञान वर्मा ने बताया कि महिलाओं को परिवार नियोजन के आपरेशन करवाने पर छह सौ रुपए बतौर सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है, जबकि पुरुषों को नसबंदी करवाने पर 1100 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है और सभी दवाइयां भी निःशुल्क दी जाती हैं। इसके अलावा एक लड़की के पैदा होने के उपरांत परिवार नियोजन के आपरेशन करवाने पर 25 हजार रुपए व दो लड़कियों के पैदा होने के बाद नसबंदी करवाने पर 20 हजार बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस मामले में किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर विभाग उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करता है। सीएमओ सोलन डा. एसपी सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन के आपरेशन करवाने के लिए विभागीय प्रचार अभियान जोरों पर है। उन्होंने कहा कि पुरुषों को अधिक आकर्षित करने के लिए दंपत्ति की काउंसिलिंग की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews