कांग्रेस 100 साल की थकी हारी सरकार


सुजानपुर — सत्ता में 100 दिन पूरा करने के बाद कांग्रेस जब मीडिया से मुखातिब हुई तो लग रहा था कि 100 साल की थकी हारी सरकार मीडिया को संबोधित कर रही है। यह टिप्पणी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अपने जन्मदिन पर सुजानपुर के बनाल में आयोजित समारोह में की। उन्होंने कहा कि प्रतिशोध की राजनीति में माहिर कांग्रेस बदला-बदली के खेल में व्यस्त है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भाजपा का कार्यकाल याद कराते हुए कहा कि भाजपा ने कभी भी किसी महिला को इतने दूर नहीं बदला कि वह शाम को घर न पहुंच सके, लेकिन महिलाआें पर अत्याचार करते हुए कांग्रेस ने अब यह सिलसिला शुरू कर दिया है, लेकिन कांग्रेस याद रखे कि इसी मातृशक्ति के दम पर भाजपा उन्हें पहले दिल्ली और फिर शिमला के तख्त से खदेड़ेगी। उन्होंने कार्यकर्ताआें का आत्मबल बढ़ाते हुए कहा कि अब हार की टीस को भूलकर नए अध्याय की शुरुआत करें, क्योंकि पार्टी को आप सब के दम पर अब एक नई ईवारत लिखनी है। इतिहास गवाह है कि भाजपा हर हार से सबक लेकर और भी सशक्त होकर उभरी है। 1984 में जब दो लोकसभा सांसद ही पार्टी के रह गए थे, तब उसी हार से सबक लेकर 1989 में लोकसभा में प्रधानमंत्री बीपी सिंह का समर्थन कर भाजपा ने कांग्रेस को विपक्ष में बिठाया। दिल्ली में आने वाले लोकसभा चुनावों के बाद जब एनडीए की सरकार बनेगी, तो शिमला में कांग्रेस का दुर्ग खुद ही ढह जाएगा। जन्मदिन पर सुजानपुर में मिले सम्मान के लिए वह कार्यकर्ताओं और समर्थकों के आभारी हैं, लेकिन अब वह पार्टी विचारधारा के लिए सम्मान मांगते हैं, जो व्यक्तिगत सम्मान से ऊपर है। उन्होंने भारी मन से कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक जनता व कार्यकर्ताआें की आकांक्षाओं व आशाआें के अनुरूप काम करने के लिए वचनबद्ध हूं। मेरे जन्मदिन की वेला पर जिन 69 वरिष्ठ कार्यकर्ताआें के तप का यहां सम्मान किया गया है, वे इस सम्मान के असली हकदार थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-100-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a5%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews