प्रदेश भर में बारिश के छींटें, 14 से मौसम फिर खराब


शिमला — पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बुधवार को प्रदेश भर में बारिश के छींटे गिरे, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार से प्रदेश में 13 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 14 अप्रैल को यह फिर खराब हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में दोबारा दस्तक दे रहा है। इस दिन भी यह पूरे प्रदेश में अपनी सक्रियता दिखाएंगे। मैदानों में जहां बारिश होगी वहीं मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि और ताजा बर्फबारी होगी। गुरुवार और शुक्रवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम यूं ही खराब बना रहेगा। यहां पर रुक-रुक कर बर्फबारी जारी रहेगी। 13 अप्रैल को एक दिन मौसम साफ होगा इसके बाद 14 को फिर खराब हो जाएगा। बुधवार को शिमला और ऊपरी शिमला में गरज के साथ छींटे और ओले गिरे, जिससे सेब की फसल पर विपरीत असर पड़ा है। बागबानी विशेषज्ञ खराब मौसम को फ्लावरिंग के लिए घातक बता रहे हैं, क्योंकि फूलों के खिलने के लिए मौसम का साफ रहना जरूरी है और खराब मौसम में परागण कणों के लिए अनुकूल नहीं है जो फ्लावरिंग पर असर डाल रहा है। 14 अप्रैल को मौसम फिर खराब हो रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ad%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a5%80%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews