प्रवासी के पास मिला देशी कट्टा


बद्दी — औद्योगिक नगर बद्दी में झुग्गी झोंपड़ी में रह रहे एक प्रवासी मजदूर से देशी कट्टा मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने प्रवासी को गिरफ्तार कर देशी तमंचे को कब्जे में ले लिया है। यह घटना बद्दी में बुधवार को देर रात घटी, जब बद्दी पुलिस की एक टीम प्रवासियों के पंजीकरण के तहत सर्च अभियान में जुटी थी। हिमाचल दिवस के मद्देनजर एसपी बददी अरुल कुमार के आदेशों पर बद्दी जिला पुलिस के एसआईयू विंग ने प्रवासी मजदूरों की झोंपडि़यों में पंजीकरण के लिए दबिश दी। इसी दौरान चैकिंग को देखकर गजनवी ऊर्फ राहुल पुत्र अलतमश निवासी फैजगंज बेटा जिला बदायूं यूपी अपनी झोंपड़ी में जाकर छिप गया। पुलिस दल एसआईयू विंग का नेतृत्व कर रहे एसआई राजू व एएसआई सुशील कुमार को इस पर शक हुआ तो उन्होेंने प्रवासी की झोंपड़ी में जाकर उसकी तलाशी ली, तो उससे एक देशी कट्टा बरामद हुआ। उसके बाद डीएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने विशेष तौर पर मौके का दौरा किया और मजदूरों से पूछताछ की। पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके विरुद्ध अवैध हथियार रखने के आरोप में धारा 25-54-59 के तहत मामला दर्ज कर लिया। डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस दल की टीम में राजू, सुशील, किशोर, राजेश कुमार, अवतार, सुरेश व ओंकार आदि कर्मचारी शामिल थे, जिन्होेंने सजगता से एक बड़ा हादसा होने से रोक दिया। वहीं पुलिस को आरोपी को अभी किसी भी प्रकार का कारतूस नहीं मिला और उसको अदालत में पेश करते पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी और उसके बाद ही उसके असली मंसूबों को पता चलेगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a5%80-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews