कैंपस इंटरव्यू 10 अप्रैल को

ऊना, दुलैहड़ —पीरनिगाह आईटीआई में मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड द्वारा 10 अप्रैल बुधवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कैंपस इंटरव्यू के जरिए प्रदेश भर के 100 युवाओं को जॉब के लिए चुना जाएगा। इंटरव्यू सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक लिया जाएगा। यह जानकारी आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य सीआर डांगी ने दी। उन्होंने बताया कि मारुति सुजूकी कंपनी गुड़गांव के लिए कंपनी द्वारा अस्थायी कर्मचारियों की सीधी भर्ती की जाएगी। उन्हें कंपनी की तरफ से 13,800 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए आने वाले आवेदनकर्ता की आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए तथा वे मूल दस्तावेज ओरिजनल व फोटो कापी, आईडी प्रूफ व दो फोटोग्राफ साथ लाएं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%b8-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82-10-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews