बीटन-हरोली में हथकरघा केंद्र

ऊना – हरोली विधानसभा के बीटन व हरोली में प्रदेश हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम निगम द्वारा हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। इन प्रशिक्षण केंद्रों में गुज्जर समुदाय से संबंधित 10-10 बच्चों को खड्डी के काम का छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण अवधि में 2500 रुपए मासिक छात्रवृत्ति भी मिलेगी। यह जानकारी उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री व हैंडीक्राफ्ट तथा हैंडलूम निगम के चेयरमैन ने शनिवार को हरोली दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दी। इन प्रशिक्षण केंद्रों में अनुबंध आधार पर दो प्रशिक्षकों की तैनाती भी की जाएगी और सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद अपनी आजीविका हेतु एक-एक खड्डी भी मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम निगम इन दोनों गांवों में अपनी गतिविधियां संचालित करेगा। उद्योग मंत्री ने यह भी बताया कि फुटबाल की नर्सरी के नाम से मशहूर खड्ड गांव में फुटबाल मैदान के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि जारी कर दी गई है। खड्ड में फुटबाल अकादमी भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा हरोली विधानसभा क्षेत्र में मसूरी की शैली पर खूबसूरत रेन शेल्टर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भदसाली व अमराली में ऐसे रेन शेल्टरों के निर्माण के लिए 5-5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है और हरोली हलके के अन्य स्थानों पर भी ऐसे ही रेन शेल्टर बनेंगे। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा सरकार टाहलीवाल में बिजली का डिवीजन और पंजावर में सब डिवीजन खोलने जा रही है। लालूवाल में बस अड्डा, भदसाली में नई सब्जी मंडी, हरोली में तहसीलदार कल्याण भवन व मिनी सचिवालय और पोलियां में विश्राम गृह का निर्माण किया भी किया जाएगा। टाहलीवाल में जल्दी ही ईएसआई अस्पताल बनना शुरू होगा। टाहलीवाल में उद्योगों के विस्तार के दृष्टिगत वहां पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। हरोली हलके के जिन गांवों में अभी तक नलकूप नहीं लगे हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर नलकूप लगाए जाएंगे। उद्योग मंत्री ने कहा राज्य सरकार देश-विदेश के उद्यमियों को प्रदेश में औद्योगिक निवेश करने का खुला न्योता दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सिंगल विंडों की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद उद्यमियों को किसी अन्य क्लीयरेंस की जरूरत नहीं रहेगी और 90 दिनों के भीतर उद्योग स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व वायस चेयरमैन ओंकार शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा , जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर आदि मौजूद थे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%a5%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%98%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews