लोकनिर्माण और बिजली विभाग के अधिकारियों से मिले

भास्कर न्यूज ठियोगमतियाना, संधू , मधान आदि क्षेत्रों में बिजली और सड़कों की हालत सुधारने को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंताओं से ठियोग में मिला। इसमें मंडल कांग्रेस के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर और कथोग पंचायत के पूर्व प्रधान कंवर बलदेव के अलावा संबंधित पंचायतों के वरिष्ठ लोग शामिल थे। बिजली लाइनों की हालत में सुधार की मांग- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के एक्सईएन आरके मोदगिल से मिलकर मतियाना से माहौरी, मतियाना से कंदरू विद्युत लाइनों के सुधार को शीघ्र करने का आग्रह किया और कहा कि माहौरी में अभी तक हूली से बिजली दी जा रही है जो सुचारू नहीं है। उन्होंने माहौरी से मलेढ़ी के लिए बन रही उठाऊ पेयजल योजना के लिए ट्रांसफार्मर भी शीघ्र लगाने का आग्रह किया जिससे इस क्षेत्र में पानी की कमी पूरी हो सके। सड़कों के बारे में आग्रह- क्षेत्र के इन कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2005 में जिला परिषद की ओर से प्राथमिकता में डाली गई...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310587-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews