पेंशन संबंधी मामलों की जानकारी दी सेमीनार संपन्न

भास्कर न्यूज-!- बिलासपुर बचत भवन में जिला के सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों ((डीडीओ)) के लिए महालेखाकार ((लेखा व हकदारी)) कार्यालय शिमला की ओर से सामान्य भविष्य निधि और पेंशन से संबंधित नियमों व उनके प्रयोग पर दो दिवसीय सेमीनार संपन्न हो गया। सेमीनार के अंतिम दिन आज आहरण एवं वितरण अधिकारियों का आह्वान किया गया कि वे सेमीनार के दौरान दी जाने वाली जानकारी को अधिक से अधिक हासिल करें, ताकि सेवारत तथा सेवानिवृत अधिकारियों तथा कर्मचारियों के जीपीफ और पेंशन से सम्बंधित मामलों को भेजने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। सेमीनार के अंतिम दिन महालेखाकार ((लेखा व हकदारी)) कार्यालय शिमला की ओर से सहायक लेखा अधिकारी विजय कुमार ने उपस्थित आहरण एवं सवितरण अधिकारियों को सामान्य भविष्य निधि नियमों के बारे में जबकि नागेन्द्र सिंह सहायक लेखा अधिकारी ने पैंशन से संबंधित मामलों की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-2-1908-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews