भास्कर न्यूज ठियोग सीपीआईएम की ओर से पांच मांगों को लेकर चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी संघर्ष संदेश जत्था के लिए कुमारसैन तहसील से 100 कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे। माकपा की कुमारसैन तहसील की बैठक जिला सचिवालय सदस्य डॉ. राजेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक की जानकारी देते हुए माकपा नेता ओमप्रकाश निराला ने बताया कि इससे पहले स्थानीय स्तर की समस्याओं को लेकर जनता को संगठित कर प्रदेश और राष्ट्रीय सरकारों की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माकपा का मानना है कि इन नव-उदारवाद की नीतियों का सबसे अधिक मार गरीब किसानों और मजदूरों पर पड़ रही है। सर्दियों में हुआ नुकसान- बैठक में कहा गया कि इस बार सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के कारण बागवानों को बहुत नुकसान हुआ है और सेब और नाशपाती के पौधे बड़ी संख्या में टूट गए हैं। माकपा ने प्रदेश सरकार की ओर से अभी तक कोई मुआवजा किसानों को न देने पर चिंता जताई गई है और आने वाले समय में कुमारसैन इकाई की ओर से इस मसले पर आंदोलन छेडऩे का निर्णय किया गया।
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310588-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310588-NOR.html
Post a Comment