कृष्ण को स्पेशल प्राइज

शिमला — औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शिमला में एड्स जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। साथ ही छात्रों को एड्स से बचाव बारे जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई शिमला व सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कालेज आईजीएमसी के संयुक्त तत्त्वावधान से किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग कालेज आईजीएमसी की सहायक प्रोफेसर डा. वंदना ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। इसमें स्पेशल-प्राइज से टर्नर ट्रेड के छात्र कृष्ण को नवाजा गया। भाषण प्रतियोगिता में आईटीआई शिमला की प्रतिभा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आईजीएमसी की मनप्रीत दूसरे स्थान तथा आईटीआई शिमला की रजनी तीसरे स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में आईजीएमसी की अंजना प्रथम, सीओई आईटीआई शिमला का अविनाश दूसरे तथा ताराहाल स्कूल की श्रिया तीसरे स्थान पर रही। नारा लेखन में आईजीएमसी की ममता पहले, आईजीएमी की मोनिका दूसरे तथा ताराहाल की शुभ्रा ने तीसरे स्थान पर रही। स्किट में नर्सिंग कालेज आईजीएमसी प्रथम तथा आईटीआई दूसरे स्थान पर रहा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%9c/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews