सीवरेज की लीकेज पर 12 को नोटिस

शिमला — शहर में सीवरेज की लीकेज पर एक दर्जन लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। पीलिया मामले को देखते हुए निगम ने यह कार्रवाई अमल में आई थी, जिसके बाद शहर में लोगों में हडकंप मच गया था। निगम को जहां कहीं भी शहर में सीवरेज की पाइप लाइन में लीकेज नजर आई, निगम के स्वास्थ्य विभाग ने बिना किसी देरी के और बिना कुछ कहे सुने नोटिस देने के अपने काम को जारी रखा और शहर में 12 लोग निगम के हत्थे चढे़, जिनके घर आंगन के बाहर सीवरेज की पाइपलाइन लीक हो रही थी और सीवरेज का गंदा पानी खुले में बह रहा था। सर्वमंगल योजना के बाद फील्ड सर्वे में जुटे निगम के स्वास्थ्य अधिकारी और उनकी टीम ने इसका बार्ड स्तर पर अवलोकन किया तथा शहर भर में सीवरेज की लीकेज के कई मामले पकड़े, जिनमें से 12 लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। शेष को नोटिस जारी करने की कार्रवाई जारी है। शहर में जब तक पीलिया रोग जड़ से खात्मा नहीं हो जाता, निगम के स्वास्थ्य अधिकारी का तर्क है कि उनका ध्यान शहर में सीवरेज की लीकेज पर है, ताकि और बीमारी फैले। पीलिया रोग को काबू में लाने के लिए उन्होंने शहर में उन लोगों पर शिंकजा कसने की बात कही है, जिनकी लापरवाही से यह बीमारी फैल रही है और पर्यावरण को दूषित कर रही है। निगम का तर्क है कि सीवरेज की मीसिंग लाइन से हट कर अगर सीवरेज की लीकेज को दूर करना है, तो इसके लिए यह जरूरी हो जाता है कि सीवरेज की पाइप लाइन में लीकेज को लेकर लापरवाह लोगों पर शिंकजा कसा जाए, ताकि पीने के पानी को दूषित होने से बचाया जा सके।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-12-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%bf/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews