अभय व साक्षी ने जीती बाजी

अभय व साक्षी ने जीती बाजी क्चफोटो सहित भास्कर न्यूज, मंडी क्चडीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल की शहरी शाखा में यूकेजी कक्षाओं का खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। यूकेजी के लीली सैक्शन के बच्चों ने केला खाना प्रतियोगिता में अभय ने प्रथम, नमन ने दूसरा व अथर्व ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों में बैलून बस्टींग में प्रांजल ने पहला, पल्लवी ने दूसरा व तनिशा ने तीसरा स्थान हासिल किया। अभिभावकों में हितेंद्र, ओमचंद, सुभाष, जया, चंपा, रमा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। यूकेजी के रोज सैक्शन की लड़कियों की बिंदी रेस में साक्षी ने प्रथम, भव्या ने दूसरा व आदिती व दिव्यांश ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कों की रैविट रेस में शिवम प्रथम, आदित्य दूसरे व व्योम शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। अभिभावकों में नील गगन, बलवंत, विरेंद्र प्रसाद, वंदना, रेनु एवं जया प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर कल्पना व शम्मी मल्होत्रा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बताया कि स्कूलों व अध्यापकों को छोटे स्तर से ही बच्चों को इस तरह के अवसर प्रदान कर उनके...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-82-132910-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews