सेरी चानणी में बस स्टॉप को बहाल करने की मांग को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

सेरी चानणी में बस स्टॉप को बहाल करने की मांग को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन क्चभास्कर न्यूज, मंडी क्चजिला प्रशासन की ओर से पिछले दो महीनों से सेरी चानणी से बस स्टॉप को बदलकर पहले स्कूल बाजार और अब महामृत्युंच्य मंदिर चौक पर स्थानांतरित कर दिया गया है। बस स्टॉप को सेरी चानणी पर बहाल करवाने की मांग को लेकर वीरवार को मंडी नागरिक अधिकार मंच सहित अन्य राजनीतिक व धार्मिक संगठनों की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। बस स्टॉप के महामृत्युंच्य चौक पर बदलने से कोटली, रिवालसर, कोठी गैहरी, गोखड़ा, रंधाड़ा, पैड़ी, वीर तुंगल की तरफ जाने वाली सवारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टॉप की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों व कई संगठनों की ओर से समस्या के हल के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए। मगर अभी तक जिला प्रशासन की ओर से समस्या का हल नहीं किया गया। मंडी नागरिक अधिकार मंच के अजय वैद्य व सीपीआईएम के भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि २३ फरवरी को भी इस समस्या को लेकर एडीएम मंडी से बैठक की गई थी। बैठक में बस स्टॉप के लिए जब तक वैकिल्पक व्यवस्था नहीं हो पाती उस समय तक सेरी...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-82-132912-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews