मंडी, सुंदरनगर में भाजपा जिलाध्यक्षों के चुनाव आज हैडिंग: मंडी, सुंदरनगर जिला के जिलाध्यक्षों के चुनाव आज

मंडी-!- भाजपा के जिला मंडी के दो संगठनात्मक जिलों के गठन के निर्णय के बाद अब शुक्रवार को नवगठित जिले मंडी व सुंदरनगर में जिलाध्यक्षों के चुनाव होंगे। जिला मंडी के 10 मंडलों में सर्वसम्मति से मंडलाध्यक्षों का चुनाव हो चुका है। ऐसे में पूरी संभावना है कि सुंदरनगर व मंडी जिला में जिलाध्यक्षों के चुनाव भी सर्वसम्मति होंगे। मंडी जिले के चुनाव सर्किट हाउस में जबकि सुंदरनगर के चुनाव शीतला माता मंदिर होंगे। अब मंडी जिला में सदर, दं्रग, जोगेंद्रनगर, बल्ह सराज शामिल किए गए हैं जबकि सुंदरनगर जिला में सुंदरनगर, धर्मपुर, नाचन, करसोग व सरकाघाट मंडलों को शामिल किया गया है।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-82-132900-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews