जौहरी लूट मामले में धरे तीन प्रवासी


बीबीएन — बद्दी में दिन दहाडे़ जौहरी को गोली मार कर लाखों के गहने लूटने के मामले में पुलिस ने तीन प्रवासी कामगारों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लग सका है। हालांकि पुलिस इस मामले में संदिग्ध लुटेरों के रंगीन स्केच चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से तैयार करवा रही है, जिन्हें जल्द जारी किया जाएगा। गौर हो कि बीते रविवार को बद्दी-साई मार्ग पर स्थित ज्वेलर शॉप पर तीन हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोलते हुए जौहरी राजेंद्र वर्मा (47) निवासी पंजाब पर गोली दाग कर लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर लिया था। घायल राजेंद्र पीजीआई में उपचाराधीन है। बद्दी पुलिस को लूटपाट के इस मामले की पड़ताल के दौरान एक फर्जी मोबाइल नंबर भी हाथ लगा है, जिसे ट्रैकिंग पर लगाकर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में है। इसके अलावा आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी आरोपियों का कुछ पता नहीं चला है। एसपी बद्दी एस अरुल कु मार ने बताया कि पुलिस शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%9c%e0%a5%8c%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews