युवक पर झपटा तेंदुआ

शाहतलाई — झंडूता तहसील की पंचायत दसलेहड़ा के झमराडि़यां गांव में रविवार रात को तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार हंसराज राणा अपने आंगन में बंधे पालतू कुत्ते को अंदर ले जाने के लिए बाहर निकला तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। इस पर युवक एकदम घर के अंदर आ गया पर आदमखोन ने पीछे से कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। दसलेहड़ा के प्रधान अशोक शर्मा, प्रकाश, कुंता देवी, बली राम, जय पाल, राजकुमार आदि ने वन विभाग से मांग की है कि उन्हें तेंदुए के आतंक से निजात दिलाई जाए। आरओ (वन) नंद लाल ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर गांव में पिंजरा लगाया जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9d%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86-4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews