मौसम में निखार, बिजली में सुधार

शिमला — प्रदेश के बिजली उत्पादन में सुधार शुरू हो गया है। मौसम में आए बदलाव और पिछले दिनों हुई बारिश से नदियों में पर्याप्त पानी मौजूद है। गर्मियों में यहां बिजली की कोई कमी नहीं होगी, यह तय है और इसके संकेत अभी से मिलने शुरू हो गए हैं। बिजली उत्पादन में सुधार के चलते हिमाचल प्रदेश ने अपने पड़ोसी राज्यों से बैंकिंग प्रणाली में ली जाने वाली बिजली की आपूर्ति को आधा कर दिया है। अब हिमाचल पिछले महीने की तरह 94 लाख यूनिट रोजाना बैंकिंग प्रणाली में बिजली नहीं ले रहा है, बल्कि इसे घटाकर 45 लाख यूनिट तक कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बिजली की मांग इन दिनों 235 लाख यूनिट रोजाना की है। यह मांग कम और ज्यादा हो रही है। मौसम खराब रहने पर डिमांड बढ़ जाती है, मगर इन दिनों इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं है। आने वाले दिनों में गर्मियों का सीजन शुरू होने से इस मांग में बढ़ोतरी हो सकती है। हिमाचल की यह मांग अपने बिजली प्रोजेक्टों, शेयर की बिजली और बैंकिंग की बिजली से पूरी हो रही है। यही कारण है कि प्रदेश ने बैंकिंग में उतनी ही मात्रा में बिजली लेनी शुरू की है, जितनी उसकी जरूरत है। बताया जाता है कि पिछले महीने बैंकिंग प्रणाली से 94 लाख यूनिट रोजाना बिजली आ रही थी। अब इसे कम करके 45 लाख यूनिट कर दिया गया है। प्रदेश बिजली बोर्ड के सभी पावर हाउसों में उत्पादन बढ़ने लगा है। इस उत्पादन की रोजाना की रिपोर्ट जुटाई जा रही है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b8%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews