मंडी उप-चुनाव शायद न हो

मुख्यमंत्री का कहना है कि केंद्रीय मंत्री से विधायक बनने के बाद एक साल का समय मिलना चाहिए। ऐसी संभावना हो सकती है कि मंडी लोकसभा क्षेत्र के लिए उप-चुनाव न हो। अगले साल आम चुनावों के साथ ही यहां पर चुनाव हो।अनाडेल में जमीन खरीददार मिले तो जांच होगीवीरभद्र सिंह ने एक बात साफ कर दी है कि अनाडेल को क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए भाजपा सरकार जोर लगा रही थी। इस दौरान अनाडेल के आस-पास बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद-फरोख्त होने के मामले चर्चा में है। यदि जांच में ऐसा सामने आया तो सरकार राजस्व विभाग से जांच करवाएगी ताकि एक षडयंत्र के तहत गरीब किसानों की जमीन हड़पने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह से बैम्लोई बिल्डर्स मामले में भी विभागीय जांच होगी। ताकि राजस्व नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-309688-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews