शाहपुर — आईटीआई शाहपुर में कांगड़ा की समस्त सरकारी व प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की छठी पुरुष वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो प्रतियोगिता में गायत्री प्राइवेट आईटीआई जंडौर ने सरकारी आईटीआई तलवार को 11-0 के अंतर से हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले जंडौर आईटीआई ने आईटीआई पालमपुर को 11-0 के अंतर से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई थी। खो-खो के अन्य मैचों में रेनबो आईटीआई नगरोटा बगवां ने सरकारी आईटीआई धर्मशाला को 6-5 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। आईटीआई नैहरनपुखर ने आईटीआई नूरपुर को 6-4 से पराजित किया। यह जानकारी देते हुए आईटीआई शाहपुर के प्रवक्ता सुनील दत्त ने बताया कि शुक्रवार को हुए कबड्डी मैचों में नैहरनपुखर आईटीआई ने नूरपुर आईटीआई को 19-18 के अंतर से, शहीद दीवान चंद कटोच आईटीआई बैजनाथ ने खांची आईटीआई धनोटू को 40-14 के अंतर से, रेनबो आईटीआई नगरोटा बगवां ने आईटीआई बड़ोह को 44-19 के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वालीबाल में आईटीआई सल्याणा ने आईटीआई पालमपुर को, आईटीआई बड़ोह ने आईटीआई धमेटा को, रूटस प्रा. आईटीआई रैहन ने आईटीआई बैजनाथ को और शहीद दीवान चंद कटोच प्राइवेट आईटीआई बैजनाथ ने खांची प्रा. आईटीआई धनोटू को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बास्केटबाल प्रतियोगिता में धनवंतरी आईटीआई ने आईटीआई धर्मशाला को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%b2/
Post a Comment