छात्रों को मेडिकल भत्ता देने के फैसले पर गदगद


शिमला — प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ ने स्कूल-कालेजों में छात्रों को दुर्घटना तथा बीमारी की हालत में सरकारी कर्मचारियों की भांति मेडिकल भत्ता देने के फैसले का स्वागत किया है। महासंघ ने इसके लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि विभागों, बोर्डों, निगमों व समितियों में खाली पदों पर आर एंड पी नियमों के तहत कार्यरत हजारों अनुबंध कर्मियों को भी मेडिकल भत्ता तथा अवकाश की व्यवस्था की जाए। महासंघ के राज्याध्यक्ष डा. पवन सैणी ने कहा कि पूर्व सरकार ने अनुबंध कर्मियों को इस मूलभूत सुविधा से बंचित कर रखा, जो कि हजारों अनुबंध कर्मियों के साथ अन्याय है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष पवन सैणी व महामंत्री कुशल मेहता ने कहा कि महासंघ को मुख्यमंत्री से आशा है कि अनुबंध कर्मियों कि जायज मांगों को प्राथमिकता के आधार पर जल्दी पूरा किया जाएगा। उन्होंने सरकार से भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को पूरा करके अनुबंध कर्मियों को वरियता नियुक्ति की तिथि से प्रदान करने व तीन वर्षों में नियमित करना आदि मांगें उठाई हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%ad%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%a6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews