राम जन्म भूमि हिन्दुओं को सौंपे सरकार:चंपत राय

राम जन्म भूमि हिन्दुओं को सौंपे सरकार:चंपत राय क्चअयोध्या में नहीं बनने देंगे मस्जिद और कोई सांस्कृतिक केंद्र कहा:विदेशी खून की हुकूमत सहन नहीं होगी चीन की दोस्ती भरी बातों पर भी विश्वास न करें सरकार फोटो सहित: भास्कर न्यूज/कुल्लू क्चअयोध्या की राम जन्म भूमि को सरकार द्वारा हिन्दुओं को सौंपना चाहिए ताकि यहां राम मंदिर का निर्माण किया जा सके। क्योंकि अयोध्या हिन्दुओं का तीर्थ है ओर यहां किसी दूसरे समुदाय का सांस्कृतिक केंद्र नहीं बनाने दिया जाएगा। ये शब्द जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित परिधि गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने कहे। उन्होंने कहा कि अयोध्या की राम जन्म भूमि हिन्दुओं की है और इसके लिए लखनऊ उच्च न्यायालय में भी हिन्दुओं के पक्ष में फैसला दिया है। जो स्वागत करने योग्य है और अब सरकार को भी इस भूमि को कानून बनाकर हिन्दुओं के हवाले करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद् किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में किसी भी तरह की मस्जिद...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310151-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews